150th birth anniversary of Nicholas Roerich: 01 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन तथा उप मुख्यमंत्री होंगे विशिष्ट अतिथि
सोमसी देष्टा: शिमला
150th birth anniversary of Nicholas Roerich: 01 सितम्बर, 2024 को आई.सी.आर. माॅस्को रूस, अंतरराष्ट्रीय मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर जिला कुल्लू तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में महान चित्रकार निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 01 सितम्बर, 2024 से 25 सितम्बर, 2024 तक ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
150th birth anniversary of Nicholas Roerich: प्रदर्शनी का मुख्य शीर्षक ‘‘दि मास्टर यूनिवर्स’’ है।
निकोलस रोरिक न केवल एक कलाकार थे परन्तु वे प्रसिद्ध लेखक व चिन्तक भी थे। निकोलस रोरिक का सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अपने जीवन में हिमालयन कला संस्कृति के अध्ययन हेतु अनेक यात्राएं की। निकोलस रोरिक ने अपने जीवन के लगभग 20 वर्ष हिमाचल में बिताए थे।
15 अप्रैल, 1935 को सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु ‘‘रोरिक पैक्ट’’ के अंतर्गत 21 देशों ने संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह सर्वविदित है कि ‘रोरिक पैक्ट’ एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के लिए डिजाइन किया गया था।
उन्होंने परंपरा और संस्कृति के विषय पर व्यापक रूप से लिखा, और कुल्लू घाटी की सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए आह्वान करने वाले पहले प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे।
उनका मानना था कि शांति और वैश्विक संघर्षों के समाधान का एकमात्र तरीका ऐसी संस्कृति है जो युवा पीढ़ी में सम्मान और समझ के मूल्यों को विकसित करती है।
150th birth anniversary of Nicholas Roerich: यह प्रदर्शनी शिमला में पर्यटकों, स्थानीय स्कूलों एवं कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।