सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक प्रकरण की आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय हमीरपुर में डिप्रेशन की अत्याधिक गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उमा आजाद को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उमा आजाद से महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ की जानी थी लेकिन इससे पहले ही उसने गोलियां निगल ली।
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case में दर्ज 14वीं एफआईआर में उमा आजाद की संलिप्तता पाई गई है। ऐसे में जब उमा आजाद को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय में शनिवार को बुलाया गया तो उसने डिप्रेशन की दवाई की एक साथ कई गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया है।
बता दें कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद से भंग आयोग की कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही है। इस मामले में दर्ज अब तक की सभी एफआईआर में वह नामजद है।
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: जमानत पर है उमा
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case में जांच के दौरान जमानत मिलने पर उमा रिहा है लेकिन अलग-अलग पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में कानूनी प्रावधानों के तहत उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। उमा आजाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह जांच से तंग आ चुकी है। इसलिए उसने आत्महत्या का प्रयास किया है।
बाद में उमा आजाद की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद इसे मेडिकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया है।
इस सम्बन्ध में एसपी विजीलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा कि सदर पुलिस थाना हमीरपुर में इस बावत शिकायत दी गई है। जांच को प्रभावित करने के लिए महिला आरोपी ने यह प्रयास किया है। महिला कांस्टेबल की मौजदूगी में उसे कार्यालय में बुलाया गया था। महिला के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की शिकायत सदर थाना पुलिस हमीरपुर को दी गई है।
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: 23 दिसंबर, 2022 को दर्ज हुआ था पहला मामला
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर ली का पहला मामला 23 दिसंबर 2022 को दर्ज हुआ था। इस मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पेपर लीक मामले की परतें उधड़ती चली गई।
बाद में कई खुलासे हुए जिनमें विभिन्न पोस्ट कोड के पेपर लीक होने के प्रमाण विजिलेंस को मिले। ऐसे में उमा आजाद के खिलाफ भी कई पोस्ट कोड के पेपर लीक करने के मामले दर्ज हैं। अब तक एक दर्जन से अधिक पोस्ट कोड में पेपर लीक के मामले सामने आ चुकी हैं तथा 30 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
क्या है Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case
पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए 27 मार्च, 2022 को परीक्षा हुई थी। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 69 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम 5 अप्रैल को घोषित हुआ था। इसी बीच कांगड़ा जिले में पुलिस भर्ती का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद सरकार ने 6 मई को परीक्षा रद्द कर दी थी।
डीआईजी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन हुआ। एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए पहले प्रदेश से आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला। इसके बाद बाहरी राज्यों से भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर प्रदेश में भारी आक्रोश पैदा हो गया था, जिसके बाद इसे सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया था।
26 दिसंबर 2023 को निलंबित किया आयोग, फरवरी में भंग
पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद हिमाचल में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ता में आए कांग्रेस सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की फंक्शनिंग को निलंबित कर दिया था। यह फैसला 26 दिसंबर को लिया गया था। जबकि, मामले में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रचलित होने की पुष्टि होने पर फरवरी महीने में सरकार ने इस आयोग को भंग कर दिया। फिलहाल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को करवाने का जिम्मा दिया गया है।
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: जानें कब क्या हुआ
23 दिसंबर 2022: JOA IT परीक्षा पेपर लीक, पहली FIR दर्ज।
28 दिसंबर 2022: जूनियर ऑडिटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती पेपर लीक मामले में दूसरी FIR दर्ज।
03 मार्च 2023: कला अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज।
02 मार्च 2023: ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एफआईआर।
11 मार्च 2023: दो चपरासियों समेत चार लोगों पर चौथी FIR दर्ज हुई।
25 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में ममता और शैलजा गिरफ्तार।
29 अप्रैल 2023: पोस्ट कोड 962 प्रदेश सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में एक और एफआईआर दर्ज।
05 जून 2023: जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी पोस्ट कोड 817 में FIR दर्ज।
17 जून 2023: को नीलामी कर्ता भर्ती परीक्षा का पेपर लीक FIR दर्ज।
18 जून 2023: सिविल जेई भर्ती का पेपर भी हुआ लीक 4 पर केस।
19 जून 2023: बिजली बोर्ड लाइनमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, FIR दर्ज।
26 दिसंबर 2023: प्रदेश सरकार ने निलंबित किया आयोग।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।