Himachal News: हिमाचल-पंजाब सीमा की सीमा पर जिला उना के टाहलीवाल व दुलैहड़ के समीप तीन परिवारों के 12 सदस्यों को लेकर जा रही इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड में समा गई। जिससे गाड़ी सवार 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को बचा लिया गया।
हादसे में जिला उना के देहलां के गांव के तीन परिवार एक साथ उजड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह सभी लोग माहिलपुर पंजाब में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर भारी बारिश के चलते पानी पूरे उफान पर था। गाड़ी चालक पानी को पार करने लगा तो गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को लोअर देहलां गांव के वार्ड तीन निवासी सुरजीत सिंह (55 साल), उनकी पत्नी परमजीत कौर (50 साल), बेटा गगनदीप (19 साल) व दीपक (22 साल), उनका भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंदर कौर, बेटा नितिन, सुरजीत की साली भटोली गांव निवासी शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उसका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत एकसाथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर जेजों के निकट गांव मेहरोवाल शादी समारोह में जा रहे थे। तीनों परिवारों ने मिलकर चालक कुलविंदर कुमार निवासी देहलां की गाड़ी किराये पर बुक की और शादी समारोह में शामिल होने रविवार सुबह निकले थे।
स्थानीय लोगों ने मौके पर एक जेसीबी बुलाकर राहत बचाव किया। जिसमें गाड़ी सवार दीपक पुत्र सुरजीत को बाहर निकाल लिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जबकि अन्य को नहीं बचाया जा सका। इसके बाद नौ लोगों के शव स्थानीय लोगों के ढूंढ लिए। जबकि दो की तलाश जारी रही।
शाम चार बजे तक रामस्वरूप तथा उनकी साली शीनू देवी निवासी लापता थी। जबकि बाकी सभी लोगों के शव बरामद हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही देहलां गांव में मातम पसर गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस को भेजा गया है। हालांकि घटना पंजाब के क्षेत्र में हुई है। लेकिन अपने स्तर पर जिला प्रशासन से राहत बचाव के कार्य में सहयोग करवाया है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here