Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें मंडी जिला में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। इसके आलावा ऊना जिला में हुए दो हादसों में दो लोग घायल हुए हैं और बिलासपुर जिला में एक हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं।
Himachal News Una: कुठेड़ा खैरला में ट्रक पलटा, चालक घायल
जिला उना के अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुठेड़ा खैरला में एक ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक घायल हुआ है। चालक को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। हादसा सोमवार सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक चावल से भरा ट्रक दिल्ली से नादौन जा रहा था। ट्रक अचानक कुठेड़ा खैरला में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक सड़क पर जा रही एक बाइक ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बची। सड़क हादसे में ट्रक चालक रोहित कुमार पुत्र राज कुमार निवासी गगरेट को चोटें आई हैं। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है।
Himachal News Una: ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराई बाइक, चालक घायल
जिला उना के अम्ब चौक के समीप सड़क हादसे में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिविल अस्पताल अम्ब में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बीते दिन दोपहर अम्ब चौक के निकट ऊना रोड पर मुबारिकपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में बाइक चालक संजीव कुमार (45) पुत्र सतपाल निवासी अन्दौरा को गम्भीर चोटें आई हैं। एस.एच.ओ. अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू दी है।
Himachal News Bilaspur: फोरलेन पर चार वाहन आपस में टकराए, तीन घायल
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश में चार वाहन आपस में टकराने से दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि एक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है। हादसा रविवार दोपहर बाद हुआ।
जानकारी के अनुसार किरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक अपनी लेन बदल ली। इसके पीछे चल रहीं दो कारों के चालकों ने भी रफ्तार कम कर दी। लेकिन इन कारों के पीछे चल रहा ट्रक चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका। उसने कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों कारें आगे चल रहे ट्रक से जोर से टकरा गईं। पंजाब नंबर की एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दो बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गए।
कार में सवार एक अन्य महिला और दूसरी कार का चालक सुरक्षित हैं। घायलों की पहचान अयान (7), आयुष (9) और अनुज (39) निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Himachal News Mandi: 1500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो बहनों सहित तीन की मौत
बालीचौकी के कांढा में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 1500 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई हैं जबकि एक घायल हुआ है। हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में दो बहनें थीं। हादसा कैसा हुआ, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे के करीब हुई।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे कार बालीचौकी से कांढा की तरफ जा रही थी। इस दौरान शाहडी देवी और कांता ने अपने मायके से घर जाने के लिए कार चालक से लिफ्ट ली। कार सवार जब कांढा के पास पहुंचे तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शाहडी देवी और रीत राम निवासी भाटलुधार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शाहडी की बहन कांता देवी निवासी शेगली बालीचौकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। चालक डाबे राम निवासी भनवास घायल है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती है।
बालीचौकी थाना प्रभारी रजत राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।