हिमाचल न्यूज़: जोगिंद्रनगर (मंडी)
Jogindernagar Accident: जिला मंडी के उपमंडल जोगिंद्रनगर के ढेलू गदियाड़ा में आज सुबह एक गाड़ी के खाई में लुढक़ जाने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
Jogindernagar Accident: ये हुए घायल
घायलों में संदीप कुमार पुत्र ज्ञान चंद गांव सिमस, अमित कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल गांव सिमस, गौरव कुमार पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर, आंशुल पुत्र गुड्डू राम गांव टोबड़ी जोगिंद्रनगर व अविनाश पुत्र अतुल कुमार झंडूता शामिल हैं। गौरव व आंशुल दोनों सगे भाई हैं।
Jogindernagar Accident: ऐसे हुआ हादसा
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के मुताबिक सिमस से संदीप व अमित ढेलू गदियाड़ा सडक पर अपनी बाइक के साथ खड़े थे। इसी बीच एक गाड़ी आई और उन्हें टक्कर मारती हुई खाई में लुढक़ गई।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।