हिमाचल न्यूज़: हमीरपुर
Hamirpur News: हमीरपुर शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना रविवार देर रात की है। मृतक छात्र आर्यन (15 साल) बिलासपुर जिला के हटवाड़ क्षेत्र का निवासी है और वह पिछले आठ महीनों से आकाश संस्थान में कोचिंग लेकर गौडा के पीजी में रह रहा था।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने कूद कर जान दी है अथवा उसकी मौत गिरने से हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है अथवा हादसा।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद छात्र को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। हालत नाजुक होने पर वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।
Hamirpur News: परिजनों ने उठाए मौत पर सवाल
मृतक छात्र के पिता सुनील ने बताया कि उनका बेटा पिछले 8 महीने से आकाश संस्थान में कोचिंग ले रहा था और निजी हॉस्टल में रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से उनके बेटे को हॉस्टल में तंग किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गत रात को बेटे के साथ हुई बातचीत की फोन रिकार्डिंग भी है जिसमें बच्चे ने बताया है कि मुझे ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है और इसी बात को लेकर बच्चे को तंग किया जा रहा था। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में शामिल की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।
Hamirpur News: पीजी मालिक की कार्यप्रणाली संदेहास्पद
मृतक छात्र के चाचा ने कहा कि पीजी के मालिक भी बच्चे के बारे में बता सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बच्चे को खाने देने के चलते पिटाई की गई है और उसके चलते बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीजी के मालिक के खिलाफ कडी कारवाई की जानी चाहिए।
Hamirpur News: क्या कहते हैं पीजी मालिक
पीजी मालिक विकास का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों से बच्चा उदास रह रहा था। पिछली रात पौने बारह बजे बच्चे के पिता से बात हुई और बातचीत करने के तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है।
Hamirpur News: क्या कहती है पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।