हिमाचल न्यूज़: कांगड़ा
Kangra News: जिला कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियों में इंद्रहार पास पहाड़ी के दूसरी तरफ एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान शिमला निवासी अर्श गुलेरिया के रूप में हुई है। शव को पहाड़ी से लाने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम मौके लिए रवाना हो गई है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार अर्श गुलेरिया अपने अन्य कुछ साथियों के साथ इंद्रहार पास पार स्थित नागडल में जन्माष्टमी पर्व पर पवित्र स्नान के लिए गया था। काफी ऊंचाई पर पहुंचने पर ऑक्सीजन की कमी से अर्श गुलेरिया की तबीयत बिगड़ी है, जिससे कि उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना नागडल से आए कुछ लोगों ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को दी और जिला प्रशासन को इस बारे अवगत करवाया गया।
Kangra News: क्या कहती है पुलिस
पुलिस थाना मैक्लोडगंज के एसएचओ यादेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक इतना ही पता चल पाया है कि मृतक शिमला निवासी अर्श गुलेरिया है और इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है। एसडीआरएफ और पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम मौके लिए रवाना हो गई। शव के बुधवार शाम तक धर्मशाला पहुंचने की संभावना है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।