हिमाचल न्यूज़: कांगड़ा
Himachal Pradesh News: जिला कांगड़ा में पालमपुर थाना के अंतर्गत होल्टा कैंट में एक फौजी की पत्नी ने स्वयं को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार महिला मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर तकरार हुआ। इसके बाद पत्नी ने अपने पर मिट्टी का तेल छिडककर खुद को आग लगा ली।
Himachal Pradesh News: अस्पताल पहुंचने से पहले तोडा दम
घटना के बाद महिला को उपचार के लिए कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में लाया जा रहा था लेकिन उसकी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Himachal Pradesh News: क्या कहती है पुलिस
एएसपी धर्मशाला बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा पहुंचाया। इस मामले में आर्मी पुलिस भी छानबीन कर रही है। गुजरात से मायका पक्ष के आने के बाद उनके बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।