हिमाचल न्यूज़: कांगड़ा
Baroh Murder Case: जिला कांगड़ा के बड़ोह हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलिस ने टांडा मैडीकल कालेज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शुक्रवार रात को ठंडा पानी में ढाबे में सो रहे एक युवक हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का आरोपी रोहित कुमार का घर घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर है। घटना की रात (शुक्रवार 23 अगस्त) को करीब साढ़े 7 बजे वह अपने दोस्त के साथ जहां वारदात हुई, उस ढाबे पर गया था और फिर घर लौट आया।
उसी रात करीब साढ़े 11 बजे उसे बीड़ी की तलब लगी। बीड़ी न होने पर वह घर से उठकर दुकान पर बीड़ी लेने चला गया और दुकान के बाहर शैड में सोए अभिषेक व विजय कुमार से बीड़ी का बंडल मांगने लगा।
विजय ने उसे यह कहते हुए बीडी देने से मना कर दिया कि अब इतनी रात को बीड़ी का बंडल नहीं मिलेगा। इस पर दोनों में काफी देर बहस होती रही। बीड़ी न मिलने पर रोहित गुस्से में आ गया और साथ पड़ी उन्हीं की दराटी से विजय पर वार कर उसे जख्मी कर दिया।
इस बीच साथ सोए अभिषेक की नींद खुली तो उसने कहा कि यह क्या कर रहे हो। तब रोहित ने दराटी से अभिषेक की गर्दन पर भी वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Baroh Murder Case: ऐसे सुलझी गुत्थी
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस की शक की सुई पिछले उसी समय रोहित पर घूम गई थी, जब उसने अपने घर पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। तब पुलिस ने अपनी निगरानी में उसे उपचार के लिए टांडा में भर्ती करवाया था। रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाना नगरोटा बगवां ले आई है, जिसे सोमवार को पुलिस रिमांड के लिए कांगड़ा न्यायालय में पेश किया।
Baroh Murder Case: ड्रग्स का आदी है आरोपी, कबूला गुनाह
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि रोहित ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है। घटना की रात विजय ने शराब पी रखी थी और अभिषेक किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करता था।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।