हिमाचल न्यूज़: पांवटा साहिब (सिरमौर)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में पुलिस टीम ने 2 लोगों को 2.118 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सलीम निवासी आठन बाग डाकघर हरबर्टपुर, तहसील विकासनगर उत्तराखंड व मौहम्मद जहांगीर अनसारी निवासी जौंदी, जिला गया बिहार से सम्बन्ध रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Himachal News: ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 लोग पांवटा साहिब की तरफ गांजा की खेप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने माजरा के पास नाका लगाया और नाके के दौरान सामने से एक बाइक पर 2 लोग आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इस दौरान 2.118 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Himachal News: क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।