सोमसी देष्टा: शिमला
Himachal Crime News: पुलिस ने शिमला शहर के 2 निजी होटलों में छापेमारी के दौरान चिट्टा (Heroin) के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में दो पंजाब, दो दिल्ली के निवासी हैं, जबकि एक स्थानीय निवासी है।
पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला मामला बालूगंज थाना का है। पुलिस ने विक्ट्री टनल के पास एक होटल के कमरे में दबिश दी तो वहां से 42.10 ग्राम चिट्टा और लगभग 25 हजार रुपए की नकदी बरामद कर तीन युवाओं को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गुरजीत सिंह (22 साल) और सुगनदीप सिंह (21 साल) निवासी तरनतारन पंजाब तथा गौरव सिंह (26 साल) निवासी कृष्णानगर, शिमला के रूप में की गई है।
दूसरा मामला शिमला सदर थाना का है। पुलिस ने ओल्ड बस स्टैंड के समीप एक होटल में दबिश दी और 6.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें सूरज (20 साल) और रोहित (20 साल) दिल्ली निवासी शामिल है।
Himachal Crime News: क्या कहते हैं SP
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPC एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपिओं से पूछताछ जारी है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here