हिमाचल न्यूज़: पांवटा साहिब (सिरमौर)
Paonta Sahib Murder: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में देर रात को घर पर सो रही अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर पति ने मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोहन सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश का निवासी है।
रक्षा देवी (42) काफी समय से अपने पति और दो बेटियों के साथ पांवटा साहिब के शिवा कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को परिवार खाना खाकर कमरे में सो गए तथा देर रात करीब 2 बजे महिला का पति सोहन सिंह उठा और सो रही पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भाग गया तथा गेट खुलने की आवाज सुनते ही दूसरे कमरे में सो रही दोनों बेटी अंजना व नेहा उठीं तो कमरे में गईं तो देखा कि उनकी मां खून से लथपथ पड़ी थी। जिसके बाद वे चिल्लाने लगीं। बेटियों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही मकान मालिक और पड़ोसी मौके पर आए तथा पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटना के बाद पुलिस ने फोरैंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से सैंपल लिए।
पुलिस ने फरार आरोपी की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर शहर में जगह-जगह तलाश की। पुलिस ने सुबह करीब 5 बजे आरोपी को बांगरन चौक से गिरफ्तार किया।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here