हिमाचल न्यूज़: कुल्लू
Himachal News: कुल्लू जिला में वन माफिया बेलगाम हो गया है। कुल्लू वन विभाग की टीम ने रविवार देर रात शियारी ढौग में लगाए गए नाके के दौरान दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की है।
पहला मामला: देवदार के 25 स्लीपर बरामद
वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान रविवार रात के समय करीब साढे़ 11 बजे शियारी ढौग में महिन्द्रा ऑटो को छानबीन के लिए रोका तो उसमें देवदार के 25 स्लीपर बरामद किए। जिस पर कोई हैमर नहीं लगा था। ऑटो चालक और मालिक इन लकड़ी के कोई भी वैध कागजात नहीं दिख पाया। वीर सिंह पुत्र शिव राम गांव चीलाआगे डाकघर मौहल वाहन को चला रहा था।
दूसरा मामला: अवैध लकड़ी और गाडी छोड़कर भागा तस्कर
कुल्लू वन विभाग की टीम ने शियारी ढौग में नाके के दौरान दोहरानाला की ओर से आ रही एक वैन को रात करीब साढे़ 12 बजे रुकने का इशारा किया। वाहन चालक वैन को रोकने के बजाय मौहल की ओर तेजी से भगा कर ले गया। वन विभाग की टीम वाहन का पीछा करते हुए गदौरी के पास पहुंची तो वहां चालक ने वैन को खड़ा कर दिया था और खुद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। वन विभाग के कर्मचारियों ने वाहन की जांच की तो वाहन के अंधर बिना हैंमर मार्क के देवदार का 1 और कायल के 3 स्लीपर बरामद हुए। बरामद किए स्लीपरों को जब्त किया गया और साथ ही वैन को कब्जे में लिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
डीएफओ पार्वती प्रवीण ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि वन तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीट क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वन काट़ुओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बरामद किए गए स्लीपर में जब्ती हैमर लगाकर जब्त किया गया है। वाहन को भी वन विभाग की टीम ने कब्जे में लिया है।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here