हिमाचल न्यूज़: नादौन (हमीरपुर)
Himachal News: जिला हमीरपुर के नादौन में ब्यास पुल पर हुए ट्रक और स्कूटी की टक्कर एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे में स्कूटी चला रहा व्यक्ति भी घायल हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के पटरी घाट के रहने वाले श्याम सुंदर अपनी पत्नी पूजा देवी (39 वर्ष) के साथ स्कूटी पर रैल से ज्वालामुखी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह ब्यास पुल नादौन में पहुंचे तो पीछे से आ रहे सीमैंट से भरा एक ट्रक (एचपी 67 4068) के चालक ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पूजा देवी अनियंत्रित होकर ट्रक की तरफ को ही गिरकर पिछले टायर के नीचे आ गई और ट्रक चालक उसे घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि महिला के शरीर की सिर्फ एक ही टांग बची है जबकि अन्य शरीर पूरी तरह से कुचल गया है।
बता दें कि श्याम सुंदर नादौन के रैल में स्थित मंदिर में पुजारी का काम करते हैं और परिवार सहित रैल में ही रहते हैं। श्याम सुंदर ने बताया कि उसकी बेटी जमा दो में तथा उसका बेटा दसवीं कक्षा में रैल में पढ़ते हैं जो कि हादसे के समय स्कूल गए हुए हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए हैं। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here