Himachal News: कुल्लू जिले के भुंतर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। एक निजी होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब यहां देर रात दबिश दी तो दो कमरों से 10 लड़कियों को रेस्क्यू किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को देह व्यापार की सूचनाएं मिल रहा थी। पुलसि ने बीते 7 अगस्त रात को छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड किया है। देह व्यापार के इस धंधे को दो नेपाली महिलाएं अंजाम दे रही थीं। मणिकर्ण चौक के पास एक होटल में छापेमारी के दौरान होटल के कमरे में 2 नेपाली महिलाएं ग्राहकों के साथ मिलीं। इसके अलावा 8 अन्य नेपाली महिलाओं (पीडि़तों) को भी होटल से बचाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल के प्रबंधक और दो अन्य नेपाली महिलाएं उन्हें मजबूर करती हैं और वेश्यावृत्ति के लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती हैं। पुलिस ने लड़कियों को यहां से पकड़ने के बाद उनका कुल्लू अस्पताल में मेडिकल करवाया है।
एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक विश्वसनीय स्रोत से वेश्यावृत्ति के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी। महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया है। होटल के प्रबंधक पर अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में ली गई युवतियों और ग्राहकों से पूछताछ चल रही है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here