रमेश कंवर: कुल्लू
Himachal News: पिता गोयल की थी तेरहवीं, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
Himachal News: कुछ दिन पहले भुंतर के समाजसेवी सुरेश गोयल की व्यास नदी में बहने से मौत के बाद अब उनके बेटे अभय सूद का लथपथ शव चंडीगढ़ में मिला है।
अभय अपने पिता की अस्थियों को लेकर हरिद्वार गए थे वहां से वापसी यह कहकर निकले कि मैं जहां पर जॉब करता हूं वहां पर काम छोड़कर वापस आ जाऊंगा। लेकिन अब उनकी सूचना खबर के माध्यम से मिली कि उनकी लाश चंडीगढ़ में खून से लथपथ मिली है।
अभय के पिता की 13वीं के बाद अब उनके बेटे की मौत की खबर से भुंतर शहर में शौक की लहर है। पहले पति नहीं रहे अब बेटे की मौत की खबर सुनकर उस मां के दिल पर क्या गुजर रही होगी। उस परिवार के लिए यह बहुत ही पीड़ादायक समय है।
Himachal News: जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस आगामी कर्रवाई में जुट गई है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।