रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: लाहौल के म्याड़ घाटी के तिंगरठ व करपट के चांगुट और उडगौस नाले में बाढ़ आने के कारण लोक निर्माण विभाग का पुल बाढ़ के कारण वह गया है। घाटी के गांवों से संपर्क मार्ग कट गया है। वहीं इस क्षेत्र में किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। विधायक अनुराधा राणा व एसडीएम उदयपुर केशव राम तथा विभागों के अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।
लाहुल स्पीती की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि करपट (ढोंढल) पुल बह जाने से संपर्क अन्य गावों से कट चुका है, जिस पर विभाग द्वारा कार्य आरंभ करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द यातायात बहाली के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन व संबंधित विभागों को नुकसान का आंकलन व हर संभव राहत प्रदान करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश सरकार की मदद से इन समस्यायों के स्थाई समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम केशव राम ने बताया कि 10 बीघा भूमि में बाढ़ की वजह से गाद भर गई है और खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। उडगौस गांव में एक मकान की दीवार गिर गई है व एक सरकारी पुराना स्कूल भवन का नुकसान हुआ है नुकसान का आकलन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस बाढ़ में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के 50 मीटर लंबे स्पेन का पुल भी बाढ़ में बह गया और नये निर्माणाधीन पुल की दोनों तरफ की अबेटमेंट भी बह गई है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि एक करोड़ के करीब की लागत का पुल बह गया और 30 लाख की निर्मित अबेटमेंट भी बही है।
कुल्लू-मनाली एनएच बहाल
राइट बैंक में कुल्लू-मनाली सड़क 18 मील के पास विन्दु ढोग में बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी उसे एनएचएआई के अधिकारिओं ने सड़क की बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया और आज इस सड़क को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here