Himachal News: एक कलियुगी मां ने प्रेम में अंधी होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक छोटी बच्ची की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला कांगड़ा जिला के शाहपुर थाना का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनीता देवी निवासी नौशेरा तहसील शाहपुर का सोशल मीडिया पर ठियोग के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इस बीच 26 जुलाई को वह अपनी 4 साल की बच्ची के साथ अचानक कहीं चली गई।
27 जुलाई को अनीता देवी की सास ने मां-बच्ची दोनों के लापता होने की शिकायत शाहपुर थाना में दर्ज कारवाई, जिस पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।
7 अगस्त को जीरकपुर में अनीता देवी व उसका प्रेमी सोनू को पुलिस ने ढून्ढ निकाला। जब पुलिस ने उस छोटी बच्ची के बारे में पूछा तो अनीता देवी ने कहा कि वह बच्ची को अपने रिश्तेदारों के पास शिमला जिला के ठियोग में छोड़कर आई है। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़की की हत्या करके उसे ठियोग में दफनाया है।
इसके बाद शाहपुर से पुलिस जांच अधिकारी ठियोग पहुंचे और वहां तहसीलदार की मौजूदगी में बच्ची के दफनाए शव को बाहर निकला।
एएसपी धर्मशाला वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आज मृतक बच्ची का डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया गया।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here