Soldier Martyred: हिमाचल का जवान दिलावर खान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बुधवार को शहीद हो गया। शहीद दिलावर खान (28) पुत्र करमदीन गांव घरवासड़ा उपमंडल बंगाणा जिला ऊना के रहने वाले थे।
श्रीनगर के कुपवाड़ा में समीप आतंकवादियों के साथ बुधवार तड़के हुई मुठभेड़ में सेना के जवान नायक (गनर) दिलावर खान शहीद हो गए। मार्च, 1996 को जन्मे दिलावर 20 दिसंबर 2014 को सेना में भर्ती हुए थे।
दिलावर खान की शहादत पर पुरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। दिलावर खान का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलावर खान का तीन साल का एक बेटा है।
वीर सैनिक दिलावर खान की शहादत पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने प्रदेश का बेटा खोया है। भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here