सोमसी देष्टा: शिमला
Panchayati Raj By-Election: हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग 141 पदों के लिए उपचुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। मतदान 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। जिन पदों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें 9 पद ग्राम पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य तथा 112 पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हैं। चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Panchayati Raj By-Election: किस जिले में कितनी सीटों पर होंगे उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों की कुछ सीटों पर ये उपचुनाव होने हैं। इसमें जिला बिलासपुर में 10, चम्बा में 8, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 44, किन्नौर में 1, कुल्लू में 4, लाहौल-स्पीति में 6, मंडी में 21, शिमला में 14, सिरमौर में 4, सोलन में 4 तथा जिला ऊना में 10 सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। इसके तहत जिला बिलासपुर में 3 प्रधान व 7 वार्ड सदस्य, जिला चम्बा में 3 उपप्रधान, 5 वार्ड सदस्य, हमीरपुर में 1 प्रधान, 2 उपप्रधान, 11 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, जिला कांगड़ा में 5 उपप्रधान, 38 वार्ड सदस्य व 1 पंचायत समिति सदस्य, किन्नौर में 1 उपप्रधान व 3 व वार्ड सदस्य, लाहौल-स्पीति में 5 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, मंडी में 3 प्रधान, 3 उपप्रधान व 15 वार्ड सदस्य, शिमला में 1 उपप्रधान व 13 वार्ड सदस्य, सिरमौर में 1 प्रधान व 3 वार्ड सदस्य, सोलन में 4 वार्ड सदस्य, ऊना में 1 प्रधान, 1 उपप्रधान व 8 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव होने हैं।
Panchayati Raj By-Election: मंडी जिला में यहां होने हैं उप चुनाव
मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को करवाया जायेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने दी।
प्रधान: बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत रियूर, बालीचौकी विकास खंड की खलवाहन तथा करसोग की ग्राम पंचायत तुमन।
उप प्रधान: बालीचौकी विकास खंड की ग्राम पंचायत थट्टा, चौंतड़ा के गोलवां तथा धर्मपुर की ग्राम पंचायत चनौता।
वार्ड सदस्य: बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सिध्याणी के वार्ड सदेहड़ा, बालीचौकी की ग्राम पंचायत जाला के वार्ड कासणा, ग्राम पंचायत टकोली के वार्ड टकोली, चौंतड़ा की ग्राम पंचायत द्रुब्बल के वार्ड बनौण, द्राहल पंचायत के वार्ड हड़ीद्रहल, ग्राम पंचायत खड़ीहार के वार्ड गडि़यारा, बड़यारा पंचायत के वार्ड खलेही, ग्राम पंचायत मैनभरोला के वार्ड भरोला, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत घरवासड़ा के वार्ड अनस्वाई, गोपालपुर की ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के वार्ड गुलेला, रोपड़ी पंचायत के वार्ड नौण, ढलवाण पंचायत के वार्ड नवरोट, सुन्दरनगर की ग्राम पंचायत खलौड़ के वार्ड खलौड़, सिराज की ग्राम पंचायत खलणी के वार्ड सराची तथा गोहर, ग्राम पंचायत भलहाड़ी के वार्ड भुराटा।
Panchayati Raj By-Election: ऊना जिला में यहां होंगे उपचुनाव
विकास खंड अम्ब: ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी में उप प्रधान, ग्राम पंचायत अम्ब टिल्ला के वार्ड 3 में पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत अंदौरा अप्पर के वार्ड 4 में पंचायत सदस्य के पदों के लिए उप चुनाव होंगे।
विकास खंड ऊना: ग्राम पंचायत बसोली के वार्ड 2 में पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अरनियाला लोअर के वार्ड 5 में पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत भटोली के वार्ड 6 में पंचायत सदस्य पदों के लिए उप चुनाव करवाएं जाएंगे।
विकास खंड गगरेट: ग्राम पंचायत जाडला कोइडी के वार्ड 3 में पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत घनारी में प्रधान पद के लिए उप चुनाव करवाए जाएंगे।
विकास खंड बंगाणा: ग्राम पंचायत छपरोह कलां के वार्ड 4 में पंचायत सदस्य पदों के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं विकास खंड हरोली में ग्राम पंचात पंजावर के वार्ड 5 में पंचायत सदस्य के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होगा।
Panchayati Raj By-Election: हमीरपुर जिला में यहां होंगे उपचुनाव
जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के सदस्य का पद, विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत भकेड़ा में प्रधान, विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत स्वाहल और विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत भदरोल में उपप्रधान का पद शामिल है। ग्राम पंचायत गोईस, रैल, उट्टप, कमलाह, बड़सर, घोड़ीधबीरी, नाहलवीं, भकेड़ा और लग-कढियार में पंचायत सदस्य का एक-एक पद तथा ग्राम पंचायत बड़ाग्रां में पंचायत सदस्य के दो पद रिक्त हैं।
Panchayati Raj By-Election: कहां लगेगी आदर्श आचार संहिता
ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए पूरी ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित पंचायत समिति के सभी वार्डों तथा जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के लिए संबंधित जिला परिषद के वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
Panchayati Raj By-Election: यह रहेगा शेड्यूल
जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि उप-चुनाव के लिए 11,12 तथा 13 सितम्बर को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे।
16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।
18 सितम्बर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जायेंगे। इसके तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे।
11 सितम्बर तक मतदान केंद्र की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी।
29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान करवाया जायेगा। मतदान पूर्ण होने के पश्चात उसी दिन पंचायत मुख्यालय में मतगणना की जायेगी।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।