सोमसी देष्टा: शिमला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल (Rajeev Bindal) ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 20 महीने का सफर नाकामियों भरा रहा है। पत्रकारों को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बदलते हुए स्वर, बदलती हुई भाषा आज हिमाचल प्रदेश की माली हालत खराब है इसकी दुहाई दे रहे हैं।
डॉ. बिन्दल पूछा कि क्या ये वही कांग्रेस है जो कहती थी कि 1 लाख नौकरियां पहली कैबिनेट में मिलेंगी? और ये कोई एक नेता नहीं बोला इनके राष्ट्रीय स्तर से आए नेता और कांग्रेस के सभी छोटे-बड़े नेता पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरियां, 18 वर्ष की आयु से उपर की सभी बहनों को 1500 रू0 महीना, सबको 300 युनिट बिजली फ्री देने की बात कर रहे थे।
Rajeev Bindal: चुनाव में हर किसी ने लगाया अपना फार्मूला
कांग्रेस के कोई नेता राजस्थान से आया, कोई मध्य प्रदेश से आया, कोई छतीसगढ़ से आया, कोई झारखण्ड से आया…हर किसी ने अपना फार्मूला लगाया। हिमाचल प्रदेश को प्रयोगशाला बनाया और प्रयोगशाला बनाकर सत्ता प्राप्त कर ली। परन्तु सत्ता प्राप्ति के बाद स्वर बदल गए, बदले-बदले मेरे सरकार नजर आए।
Rajeev Bindal: प्रदेश सरकार में अब दोषारोपण का दौर
बिन्दल ने कहा कि अब प्रदेश सरकार में अब दोषारोपण का दौर चल पड़ा है। दोषारोपण पिछली सरकारो पर कर रहे हैं, केन्द्र सरकार पर कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि गारंटियां तो कांग्रेस ने दी और अब 20 महीने में ही प्रदेश सरकार का इंजन हांफ गया। क्या इसी प्रकार चलता रहेगा? अब सवाल खड़ा होता है कि दोबारा आने वाले चुनाव के अंदर कांग्रेस पार्टी केजरीवाल की बी टीम बनकर और कोई गारंटियां तो नहीं देगी।
Rajeev Bindal: सपने दिखाकर वोट प्राप्त करना जन हित में नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जनता को सपने दिखाकर केवल वोट प्राप्त करना हिमाचल के हित में नहीं। कांग्रेस ने गारंटियों की होड़ लगाते हुए कहा था कि जयराम सरकार ने 125 युनिट बिजली फ्री दी तो हम 300 युनिट बिजली फ्री देंगे। किसान का वोट लेना था तो 100 रूपये लीटर दूध लेंगे, 2 रूपये किलो गोबर लेंगे। वोट के लिए कुछ भी बोलेंगे।
Rajeev Bindal: प्रदेश के विकास का भट्ठा बिठाया
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विकास का भट्ठा बिठाया, संस्थान बंद किए और आज फिर बोल रहे हैं कि जहां जरूरी होगा वहां खोलेंगे। उन्होनें कहा कि जनता को आवश्यकता थी तभी पीएचसी खोले, पटवार सर्कल खोले, स्कूल-कॉलेज खोले, तहसीले खोली, दफ्तर खोले। जिस प्रकार का व्यवहार वर्तमान सरकार ने पिछले 20 महीने में किया है ऐसी अपेक्षा किसी भी सरकार से नहीं की जा सकती।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।