हिमाचल न्यूज़: रिकांगपिओ (किन्नौर)
जिला किन्नौर के धर्मिक स्थल गांव रारंग (Rarang Village) 13 से 19 सितंबर तक बज्र गुरू मंत्र का जाप से गूंजेगा।
हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव रारंग (Rarang Village) के टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ में सात दिवसीय बज्र गुरू मंत्र का अखंड जाम होना है। इस महत्वपूर्ण बौद्ध समागम का पुण्य प्राप्ती के लिए जिला किन्नौर के हरेक गांव से लोग यहां पधारेंगे।
Rarang Village: छोगोन रिंपोछे करेंगे मार्गदर्शन, देवता पाथोरो डोम्बर रहेंगे उपस्थित
बज्र गुरू सेवा कमेटी टाशी छोएलिंग बौद्ध मठ के सचिव छोज्ञाल ज्ञाछो ने बताया कि बज्र गुरू मंत्र का अखंड जाप समस्त प्राणी मात्र के कल्याणार्थ बौद्ध समागम पूजनीय परंपरा गुरू नवम छोगोन रिंपोछे तेनजिन छोएकी ज्ञाछो के मार्गदर्शन एवं स्थानीय ईष्ट देवता श्री पाथोरो डोम्बर जी की उपस्थिति में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बौद्ध समागम का पुण्य प्राप्ती के लिए प्रदेश के सभी लोगों को यहां पधारने का आग्रह किया है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।