हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दो व्यक्तियों से चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News Bilaspur) को मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरागोड़ा में नाकाबंदी की थी। इसी बीच पंजाब की ओर से आ रही एक टैक्सी नंबर कार को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर 45.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। विशेष टीम की ओर से पकड़े गए चिट्टे की यह खेप सबसे बड़ी है।
पुलिस ने कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव पडयालग डाकघर दधोल और गौरव शर्मा निवासी गांव दकड़ी के रूप में हुई है। दोनों तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के निवासी हैं।
Himachal News Bilaspur: क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी घुमारवीं क्षेत्र के बड़े तस्कर हैं। मामले की पुष्टि एएसपी शिव चौधरी ने ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।