रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: मनाली के समीप शनाग इलाके में किराए के कमरे में रह रहे यूएसए के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने यूएसए दूतावास को भी इसकी सूचना दी है।
हिमाचल न्यूज़ (Himachal News) को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनाग गांव के दौलत राम ने पुलिस को सूचना दी कि इसके घर में एक विदेशी व्यक्ति जॉन माइकल 2015 से किरायेदार के तौर पर रह रहा है। वशिष्ठ गांव से इसका दोस्त कार्तिक भी इसके घर आया था।
इन दोनों ने जब जॉन माइकल को कमरे के बाहर से आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जब उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर देखा तो माइकल मृत पड़ा हुआ था।
इसकी सूचना इन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजे को किसी तरह खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर इसे शव गृह में रखा है।
Himachal News: क्या कहती है पुलिस
डीएसपी केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दूतावास को इसकी सूचना दी गई है। माइकल के दो पासपोर्ट हैं जिनकी अवधि 2014 में समाप्त हो चुकी है।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।