Sonam Wangchuk: लाहुल स्पीति से सन्देश वाहक और सेव लाहुल स्पीति संस्था के वाईस प्रेजिडेंट विक्रम कटोच ने आज सुबह लद्दाखवासियों के दिल्ली चलो पदयात्रा का हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के बरालाचा ला पहुंचने पर स्वागत किया।
Sonam Wangchuk: पहाड़ से जुडा हर मुद्दा हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी
उन्होंने सोनम वांगचुक को ख़तग और लाहुली टोपी से सम्मानित किया। इस मुलाक़ात के दौरान विक्रम कटोच ने लाहुल में पदयात्रा के बारे अपैक्स बॉडी से विस्तार से चर्चा की गई। सोनम वांगचुक ने कहा कि, ” पहाड़ से जुडा हर मुद्दा हम सब की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। ”
जानिए कौन हैं Sonam Wangchuk?
सोनम वांगचुक एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। साथ ही हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) के निदेशक भी हैं। अब वे शिक्षाविद और पर्यावरणविद की भूमिका में भी हैं। उन्होंने लद्दाख के लिए कई आविष्कार किए हैं। सोनम ने लद्दाख में सिंचाई के लिए एक आर्टिफिशियल ग्लेशियर भी तैयार किया है। सोनम ने पिछले साल भी अनशन पर बैठे थे। उन्हें साल 2018 में मैगसेसे पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने 1988 में लद्दाखी बच्चों और युवाओं का समर्थन करने और उन छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से SECMOL की स्थापना की थी। थ्री इडियट्स में आमिर खान का किरदार फुंसुक वांगड़ू सोनम वांगचुक पर ही आधारित था।
Posted By: Himachal News
Himachal News की खबरों के वीडियो देखने के लिए और News Updates के लिए हमारे Facebook पेज Himachal News को Like करें व हमारे YouTube चैनल Himachal News TV को Subscribe करें।