हिमाचल न्यूज़: बिलासपुर
House Collapsed in Bilaspur: बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की कुमझवाड़ पंचायत के पलेला गांव में तीन मंजिला मकान ढहने 7 बकरियां दब कर मर गई। मकान में रह रहे बुजुर्ग पति-पत्नी भी मलबे में दब कर घायल हुए। दंपती का उपचार जिला अस्पताल बिलासपुर में चल रहा है। हादसा मंगलवार (13 अगस्त, 2024) देर रात को हुआ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को तोता राम और उनकी पत्नी बर्फी देवी अपने कच्चे मकान की रसोई में मौजूद थे। रसोई इस मकान के तीसरी मंजिल में थी। अचानक मकान अंदर से भरभरा कर ढह गया, जिसमें बुजुर्ग दम्पति भी दब गए।
मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पर पहुंचे और बुजुर्ग दम्पति को तलाशा। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने उन्हें समय रहते मलबे से बाहर निकाल लिया और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया।
House Collapsed in Bilaspur: सात बकरियां मलबे में दफन
मकान की धरातल मंजिल में पशुशाला में सात बकरियां थीं और बीच की मंजिल में सामान रखा था, लेकिन सब मलबे में दब गया।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here