रमेश कंवर: मनाली
Himachal News: हाल ही में एक विडियो सोशल मिडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक व एक युवती नशा करते हुए नजर आ रहे है। इन तीनों को पुलिस ने खोज निकाला है। यह विडियो भूतनाथ मन्दिर मनाली के पास का बताया जा रहा है।
https://www.facebook.com/watch/?mibextid=11tuMg&v=476448688355083&rdid=qX8q9BIWIZ58E7VC
वायरल विडियो में दिखाई देने वाले तीनों की पहचान की गई है। इनमें विकेश शर्मा पुत्र हेम राज शर्मा (36 वर्ष) गांव त्रांबली डा. बारी तहसील व जिला कुल्लू का निवासी है जोकि सियाली महादेव मन्दिर के समीप मनाली में किराएदार के तौर पर रहता है। दूसरा युवक विकास चौहान (25 वर्ष) पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव जमथला डा. व तहसील लड़भडोल जिला मण्डी निवासी है जोकि टावर कलौनी चिचोगा मनाली में किराएदार के तौर पर रहता है।
विडियो में दिखाई देने वाली युवती का नाम दीपा प्रधान (25 वर्ष) पुत्री इनरा प्रधान सिक्किम की रहने वाली है जोकि टावर कलौनी चिचोगा मनाली में किराएदार के तौर पर रहती है।
डीएसपी मनाली ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल विडियो में दिखाई देने वाले दो युवक व एक युवती भूतनाथ पार्किंग के पास घुमते हुए पाये गये। विडियो के आधार पर नशे की पुष्टि करने के लिए इन तीनों का चिकित्सीय परीक्षण सिविल अस्पताल मनाली में करवाया गया और इनके सैम्पल लिए गए हैं। सैम्पल को क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी भेजा गया है। प्रयोगशाला से परिणाम प्राप्त होने पर यदि उसमें किसी प्रकार के नशे की पुष्टि होती है तो तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Himachal News
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here